25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिंचाई कूप निर्माण में अनियमितता का आरोप

ग्रामीणों े की जांच की मांग सदर प्रखंड के घाट मंजवारा गांव का मामला गोड्डा : सदर प्रखंड के मंजवाराघाट पंचायत में सिंचाई कूप निर्माण में अनियमितता का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है. ग्रामीणों ने इसकी जांच की मांग की है. गांव के जनार्दन मरीक ने इस बाबत उपायुक्त को पत्र सौंप कर कार्रवाई की […]

ग्रामीणों े की जांच की मांग

सदर प्रखंड के घाट मंजवारा गांव का मामला
गोड्डा : सदर प्रखंड के मंजवाराघाट पंचायत में सिंचाई कूप निर्माण में अनियमितता का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है. ग्रामीणों ने इसकी जांच की मांग की है. गांव के जनार्दन मरीक ने इस बाबत उपायुक्त को पत्र सौंप कर कार्रवाई की मांग की है. श्री मरीक ने बताया कि पंचायत मे कई सिंचाई कूपों व शौचालयों का निर्माण किया गया जो सिर्फ कागजों पर ही है. गांव के कई सिंचाई कूप का निर्माण होना था जो अब तक नहीं बन पाया है.
बताया कि पूर्व मुखिया के कार्यकाल में अनियमितता हुई है. आवेदक ने यह भी बताया कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत पंचायत में कई शौचालयों का निर्माण कार्य किया जाना था. जो नहीं हो पाया. सिर्फ लाभुकों के नाम पर राशि का उठाव किया गया है. साथ ही आवेदक ने यह भी बताया कि पंचायत के घाट पथरिया में दो सिंचाई कूप बनाया जाना था.
जो पूरा नहीं हो पाया है.वर्ष 2013 के अक्तूबर में जांच होने के बाद भी मनरेगा कर्मियों पर कोई कार्रवाई हुई है. मामले को ठंडे बस्ते में डाल कर छोड़ दिया गया है. इसकी कॉपी आवेदक द्वारा मुख्यमंत्री व राज्यपाल के नाम भी दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें