गोड्डा : सदर प्रखंड के मछिया सिमरडा पंचायत के मालिनी गांव में अगलगी घटना में एक घर जल कर राख हो गया. यह घटना सोमवार की सुबह सात बजे की है. चूल्हे से निकली चिंगारी से मालिनी निवासी बांके बिहारी यादव का घर जल गया.
इसमें पुआल, कपड़ा, बरतन, 20 हजार रुपये नकद सहित हजारों की संपत्ती खाक हो गयी. ग्रामीणों ने बताया घटना के समय घर में कोई नहीं था. सभी खलिहान में थे. आग देखते ही आसपास के ग्रामीण जुटे और पास के अन्य घर को जलने से बचा लिया. लेकिन बांके बिहारी का घर पूरी तरह से जल गया.
मुखिया संजय कुमार झा व वार्ड सदस्य बेबी देवी ने बताया पीड़ित परिवार के साथ संवेदना है. सरकारी सहायता दिलाने के लिए हर संभव प्रयास कर मामले की जानकारी अंचलाधिकारी को दी जायेगी.