21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोड्डा में होगी भाजपा की जीत

गोड्डा : स्थानीय होटल में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि गोड्डा में भाजपा प्रत्याशी अमित मंडल पढ़े-लिखे नौजवान हैं. लोगाें को उन्हें मौका देना चाहिए. वे बेहतर कार्य करेंगे. उन्होंने दावा किया कि यहां भाजपा की जीत हर हाल में होगी. कहा: […]

गोड्डा : स्थानीय होटल में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि गोड्डा में भाजपा प्रत्याशी अमित मंडल पढ़े-लिखे नौजवान हैं. लोगाें को उन्हें मौका देना चाहिए. वे बेहतर कार्य करेंगे. उन्होंने दावा किया कि यहां भाजपा की जीत हर हाल में होगी. कहा: रघुवर सरकार के काम तथा विकास से लोग खुश हैं. लोगों के मन में भाजपा के प्रति विश्वास बढ़ा है. सांसद से लेकर मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री तक भाजपा का है. विधायक भी भाजपा का बनेगा तो गोड्डा चमकेगा.

गोड्डा में होगी भाजपा…

उन्होंने लालू-नीतीश के महागंठबंधन पर निशाना साधा. कहा गंठबंधन का हाल सभी जानते हैं. एक हसीन ख्वाब है, जो पूरा नहीं होगा. फर्श से अर्श तक कांग्रेस के नेता परेशान हैं. उन्होंने दावा किया कि असम में भाजपा की सरकार बनेगी. अन्य राज्यों में भाजपा की स्थिति अच्छी बेहतर है.

स्थानीय नीति का होगा फायदा

श्री हुसैन ने कहा कि राज्य में स्थानीय नीति का फायदा होगा. अर्जुन मुंडा के मामले पर कहा कि यह उनकी राय है. सरकार को सभी के राय की जरूरत है. भाजपा पूरी तरह से सभी को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है. कीर्ति झा को निकालने के पीछे उनकी राय नहीं बल्कि सरकार के खिलाफ गलत बयानबाजी थी. वहीं शत्रुघ्न सिन्हा हमेशा सरकार के पक्ष की बात करते हैं.

शाहनवाज हुसैन के कहा बिहार में शराबबंदी नहीं बल्कि पूर्ण नशा बंदी होनी चाहिए. भय भ्रष्टाचार के साथ रोजगार की व्यवस्था होनी चाहिए. मौके पर गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे, राजमहल विधायक अनंत ओझा, गांडेय विधायक जयप्रकाश वर्मा, जिला चुनाव काेर्डिनेटर राजेश झा एवं जिलाध्यक्ष राजीव मेहता आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें