गोडडा : गृहरक्षकों की बैठक अग्रसेन भवन में जिलाध्यक्ष अनुज कुमार यादव की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान गृहरक्षकों ने अपनी बादहाली के लिए सरकार को कोसा. संघ के प्रदेश सचिव लाला राम ने कहा कि सरकार ने गृहरक्षकों को छलने का काम किया है. गोड्डा उपचुनाव में इस बार गृहरक्षक सरकार को जवाब देने का काम करेंगे. इस चुनाव में गृहरक्षक महागंठबंधन के उम्मीदवार के साथ हैं.
वहीं महागंठबंधन के उम्मीदवार संजय प्रसाद यादव ने कहा कि सूबे सरकार कर्मचारी विरोधी है. पारा शिक्षकों के साथ भी अन्याय कर रही है. यह पूंजीपतियों की सरकार है. इस अवसर पर उपाध्यक्ष राज किशोर यादव, सिकंदर यादव, नित्यानंद यादव, रांची जिलाध्यक्ष हरिभुवन शर्मा, सचिव शांति शरण महतो, पवन गुप्ता, सरंक्षक रामनारायण सिंह, सीताराम यादव आदि थे.