गोड्डा : गोड्डा काॅलेज के बीएड भवन में सेबी से संबंधित मामले की जानकारी दी गयी. भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड के बारो में आयोजित कार्यशाला की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो जीके ठाकुर ने की. वहीं सेबी के रिसोर्स पर्सन डाॅ अजय पाठक ने उपस्थित छात्रों को सेबी के प्रावधानों से अवगत कराया.
विषय के तौर पर युवा निवेशकों को अवगत कराया गया. सेबी के तहत किये जा रहे प्रावधानों से भी अवगत कराया गया. कहा कि सेबी वित्तीय योजना को बेहतर ढंग से संचालित करती है. यह नियामक एजेंसी भी है. वित्तीय संचालन में हो रही गड़बड़ी पर सेबी की नजर रखती है. कार्यक्रम में डाॅ मीरा सिंह, पंकज कुमार, बीएन झा, महताब आलम, बीएन झा, शिवम दुबे, चंदन मंडल, विकास कुमार, अतुल कुमार, सुमित, रूबी आदि थे.