गोड्डा : मंगलवार को अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो की मौत हो गयी है. जबकि चार लोग घायल हो गये हैं. प्राप्त जानकारी अनुसार पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के घघराबांध के पास बाइक के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से नूनबट्टा पंचायत के कदवा टोला निवासी एतवारी ठाकुर 85 व प्रदीप ठाकुर 26 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गये थे.
दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. जहां घायल एतवारी ठाकुर की मौत हो गयी. जबकि प्रदीप ठाकुर की गंभीर अवस्था को देखते हुए उन्हें बाहर रेफर कर दिया गया है. परिजनों ने बताया कि दोनों दादा-पोता हैं और वे कदवा से चंदना के करमटोला जा रहे थे.
वहीं, दूसरी घटना नगर थाना क्षेत्र के पथरा चौक के आगे अज्ञात ट्रक चालक बाइक को धक्का मार कर भाग गया. इस घटना में बाइक पर सवार खुशबू देवी 24, गुलो देवी 30 व राजीव कुमार मंडल 26 वर्ष घायल हो गये. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में किया गया. तीनों घायल को हल्की चोट लगी है.