गोड्डा विधानसभा उपचुनाव. आज से भरा जायेगा नामांकन का परचा
Advertisement
गरमी में बढ़ेगी चुनावी सरगरमी
गोड्डा विधानसभा उपचुनाव. आज से भरा जायेगा नामांकन का परचा गोड्डा विधानसभा उपचुनाव की प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. शुक्रवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इस दौरान आचार संहिता उल्लंघन मामले का कड़ाई से अनुपालन कराने का मुख्य निर्वाची पदाधिकारी ने निर्देश दिया है. एसडीओ कार्यालय परिसर की बैरिकेडिंग […]
गोड्डा विधानसभा उपचुनाव की प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. शुक्रवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इस दौरान आचार संहिता उल्लंघन मामले का कड़ाई से अनुपालन कराने का मुख्य निर्वाची पदाधिकारी ने निर्देश दिया है. एसडीओ कार्यालय परिसर की बैरिकेडिंग की गयी है. नामांकन के दौरान अंदर सिर्फ प्रत्याशी व उनके प्रस्तावक ही जा सकेंगे.
गोड्डा : गोड्डा विधानसभा उपचुनाव को लेकर शुक्रवार से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. चुनाव की तिथि घोषित होने के साथ ही क्षेत्र में भीषण गरमी के बीच चुनावी सरगरमी तेज हो गयी है. अनुमंडलाधिकारी को निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है. एसडीओ कार्यालय मे नामांकन की प्रक्रिया की जायेगी.
इसके लिए एसडीओ परिसर में बैरिकेडिंग का काम पूरा कर लिया गया है. मुख्य गेट से एसडीओ के यहां नामांकन करने अभ्यर्थी पहुंचेंगे. नामांकन की तैयारी जिला प्रशासन ने पूरी कर ली है. मुख्य गेट व एसडीओ कार्यालय के द्वार पर दंडाधिकारी व पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
अभ्यर्थी के साथ प्रस्तावक को ही अंदर जाने की अनुमति मिलेगी. बाकी समर्थक को बाहर ही रोक दिया जायेगा. निर्वाची पदाधिकारी सौरव कुमार सिन्हा ने बताया कि अभ्यर्थियों को इस बार एक स्टांप साइज का फोटो भी देना होगा. साथ ही नामांकन की अवधि शुरू होने के बाद तीन बजे तक नामांकन लिया जा सकेगा. नाजिर रसीद आदि भी एसडीओ कार्यालय परिसर में काटे जायेंगे.
उपचुनाव की प्रशासनिक तैयारी पूरी, की गयी बैरिकेडिंग
नामांकन कार्य के लिए तीन सहायक निर्वाची पदाधिकारी भी रहेंगे तैनात
निर्वाची पदाधिकारी श्री सिन्हा के साथ तीन सहायक निर्वाची पदाधिकारी भी नामांकन कार्य के लिए तैनात रहेंगे. निर्वाची पदाधिकारी श्री सिंहा ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया को लेकर गोड्डा , पथरगामा व बसंतराय बीडीओ को सहायक निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है. इसके अलावा अन्य कर्मी भी नामांकन प्रक्रिया के संचालन में रहेंगे.
आचार संहिता का होगा कड़ाई से पालन
एसडीओ श्री सिंहा ने बताया कि नामांकन के दौरान आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन कराया जायेगा. इस मामले में किसी को बख्शा नहीं जायेगा. नियमानुकूल कार्य करने होंगे. जुलूस,सभा आदि की अनुमति लेनी होगी. सरकारी दीवारों पर लगे पोस्टर, बैनर व दीवार लेखन को मिटाये जाने का निर्देश दे दिया गया है. अनुपालन नहीं होने पर संपत्ति विरूपन का का मामला संबंधित पार्टी व उम्मीदवार के ऊपर दर्ज कराया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement