कैंडल जुलूस निकाल किया विरोध
Advertisement
कस्तूरबा प्रकरण. आप कार्यकर्ताओं ने की एसआइटी जांच की मांग
कैंडल जुलूस निकाल किया विरोध गोड्डा का पथरगामा कस्तूरबा प्रकरण फिर से गरमाने लगा है. सोमवार को आम आदमी पार्टी की ओर से कैंडल मार्च निकाल कर जोरदार प्रदर्शन किया. आप नेताओं ने आरोप लगाया कि प्रशासन मामले की लीपापोती में लगा है. आप नेताओं ने सरकार से मामले की जांच एसआइटी से कराने की […]
गोड्डा का पथरगामा कस्तूरबा प्रकरण फिर से गरमाने लगा है. सोमवार को आम आदमी पार्टी की ओर से कैंडल मार्च निकाल कर जोरदार प्रदर्शन किया. आप नेताओं ने आरोप लगाया कि प्रशासन मामले की लीपापोती में लगा है. आप नेताओं ने सरकार से मामले की जांच एसआइटी से कराने की मांग की है. इस दौरान आप कार्यकर्ता हाथों में बैनर और तख्तियां लेकर प्रशासन से न्याय की मांग कर रहे थे.
गोड्डा : सोमवार की देर शाम स्थानीय ओल्ड डीआरडीए परिसर स्थित डाॅ भीम राव आंबेडकर प्रतिमा स्थल से कारगिल चौक तक आम आदमी पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने कैंडल जुलूस निकाला. आप नेताओं ने मुख्य रूप से पथरगामा कस्तूरबा प्रकरण की सरकार से एसआइटी जांच की मांग की.
कैंडल जुलूस का नेतृत्व कर रहे संस्थापक सदस्य रंजीत कुमार ने आरोप लगाया कि प्रशासन पूरी तरह से मामले को रफा-दफा करने में लगा है. श्री कुमार ने कहा कि सरकार इस मामले की जांच अविलंब कर पीड़िता को न्याय दिलाये.
इस दौरान आंबेडकर प्रतिमा स्थल से कारगिल चौक तक पार्टी कार्यकर्ता हाथ में तख्ती एवं बैनर के साथ पीड़िता को न्याय के लिए नारेबाजी कर रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement