गोड्डा : गोड्डा के बढ़ौना गांव के 23 वर्षीय मजदूर जयनंदन राउत गोवा में लापता है. वह गोवा में शनिवार को बिल्डिंग ढहने की घटना के बाद से गायब बताया जा रहा है. उसके साथ बढ़ौना के ही अन्य पांच साथी को चोंटे आयी है और इलाजरत है. सभी भवन निर्माण में मजदूरी करता था.
घर वालों को घायल साथी ने फोन पर सूचना देकर जयनंदन के गायब होने की जानकारी दी है.
कौन है जयनंदन
बढ़ौना गांव के सुरेश राउत के पुत्र जयनंदन राउत छठ के बाद मजदूरी करने गोवा गया था. उसके साथ गांव के ही अन्य पांच साथी थे. सभी भवन में मजदूरी कर रहे थे. शनिवार को भवन के धरासायी ही जाने के बाद मजदूरों के बीच अफरातफरी मच गयी. जिसमें बढ़ौना के श्यामलाल राउत, राजकुमार राउत, अमोद गोढाईत, वीरेंद्र कापरी, रूपेश गोढायत को गहरी चोट आयी है. इनमें से गंभीर स्थिति में श्यामलाल राउत है. श्यामलाल के सर व शरीर के अंदरूनी हिस्से में चोट आयी है.
काम नहीं मिला कर गये पलायन
बढ़ौना के अन्य मजदूरों के अलावा जयनंदन को मनरेगा के तहत काम नहीं मिलने से छठ के बाद मजदूरी के लिये पलायन कर गया था.
पिता का रो क र बुरा हाल
इस घटना की जानकारी मिलते ही जयनंदन के पिता सुरेश राउत की हालत खराब है. लगातार फिट खाकर जमीन पर गिर जा रहे हैं. आस पास के लोग जयनंदन के जीवित रहने की कामना कर रहे हैं.
नगर थाना की पुलिस ने परिजनों से ली जानकारी
सोमवार को नगर थाना की पुलिस परिजनों से जाकर मजदूरों के बारे में आवश्यक जानकारी ली.