जेएसवीएम के बैनर तले छात्रों ने किया हंगामा
गोड्डा : संबद्ध कालेजों में शिक्षकेतर कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने पर पठन-पाठन प्रभावित हो गया है. सोमवार को महिला कॉलेज के सामने आक्रोशित छात्राओं ने विरोध जताते हुए शिक्षा मंत्री गीता उरांव का पुतला फूंका व जमकर नारेबाजी की.
झारखंड छात्र विकास मोरचा के बैनर तले नेतृत्व कर रहे अमृत पांडेय ने कहा कि सरकार कॉलेज कर्मियों की बात अनसुना कर रही है. जिससे शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी हड़ताल पर चले जाते हैं व नुकसान छात्र-छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. इससे नुकसान तो हो ही रहा है भविष्य भी बरबाद हो रहा है.
अमृत ने बताया कि 17 जनवरी को पार्ट वन की परीक्षा होनी है, अगर इसी प्रकार हड़ताली शिक्षकों का रवैया रहा तो परीक्षा प्रभावित होगी.
छात्र नेता ने शिक्षा मंत्री को सीधे तौर पर आड़े हाथों लेते हुए कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि जबतक समस्या का निदान नहीं होता है, वैकल्पिक व्यवस्था की जाये.
सीएलसी देने में हो रही परेशानी
अमृत ने बताया कि हड़ताल के कारण छात्राओं को सीएलसी समेत अन्य सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है.छात्राएं कॉलेज का चक्कर लगाते थक चुकी है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही.