गोड्डा : दुबराजपुर बालू घाट के वर्चस्व को लेकर सोमवार को दो गुटों में हुई मारपीट में गांव के 38 वर्षीय जितेंद्र यादव उर्फ फं टुस यादव घायल हो गया. घायल को सदर अस्पताल में भरती कराया गया है.
घायल के बयान पर पुलिस ने रौतारा व बढ़ौना के सचिन झा, ध्यान झा, रिंकु झा व बबलू झा के खिलाफ मामला दर्ज किया है. साथ ही पांच हजार रुपये छिनतई करने का मामला दर्ज किया गया है.
पूर्व से है बालू घाट को लेकर विवाद
मारपीट का कारण बालू घाट पर वर्चस्व को लेकर हैं. दुबराजपुर घाट से बालू के उठाव को लेकर ही दोनों पक्षों में मारपीट की घटना हुई. इससे पहले रविवार को दोनों पक्षों में कहा सुनी हुई थी. एक दूसरे को देखने की धमकी दी गयी थी.