24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेहतर स्वास्थ्य सुविधा होगी पहली प्राथमिकता

नये सिविल सर्जन सीके साही ने किया योगदान, कहा गोड्डा : गोड्डा सदर अस्पताल में नये सिविल सर्जन डॉ सीके साही ने गुरुवार को योगदान किया. श्री साही ने सभी प्रखंडों के चिकित्सा पदाधिकारी से परिचय प्राप्त किया व सभी कर्मियों से मुलाकात की. इस दौरान उनके साथ अस्पताल उपाधीक्षक के रूप में डॉ योगेंद्र […]

नये सिविल सर्जन सीके साही ने किया योगदान, कहा

गोड्डा : गोड्डा सदर अस्पताल में नये सिविल सर्जन डॉ सीके साही ने गुरुवार को योगदान किया. श्री साही ने सभी प्रखंडों के चिकित्सा पदाधिकारी से परिचय प्राप्त किया व सभी कर्मियों से मुलाकात की. इस दौरान उनके साथ अस्पताल उपाधीक्षक के रूप में डॉ योगेंद्र महतो ने भी योगदान किया.

जागरूकता से कम होगी मृत्यु दर

सीएस श्री साही ने कहा जिले में मातृ व शिशु मृत्यु दर समाजिक जागरूकता से रूकेगी. कम उम्र में लड़कियों की शादी, अत्यधिक रक्त स्नव, ब्रेन हेंब्रेज, ससमय संस्थागत स्थानों में प्रसूता का नहीं पहुंचना आदि मौत का कारण बनता है.

ममता वाहन सुविधा होगी दुरुस्त

सीएस ने कहा जिले में ममता वाहन सुविधा को दुरुस्त करने का कार्य होगा. गर्भवती माता के ममता वाहन से पहुंचने में विलंब होने पर परेशानी बढ़ सकती है.

ब्लड स्टोरेज यूनिट पर होगा ध्यान

श्री साही ने कहा वर्तमान समय में देवघर से कोर्डिनेशन कर काम चलाया जा रहा है, लेकिन आने वाले समय में सदर अस्पताल नये भवन में ब्लड स्टोरेज यूनिट की दिशा में ध्यान दिया जायेगा.

फैमिली प्लानिंग जरूरी

सीएस डॉ साही ने कहा फैमिली प्लानिंग पर कार्य होना जरूरी है. लोगों को बंध्याकरण व नसबंदी कराने में जागरूक करने की आवश्यकता है.

एक्स-रे व पैथोलॉजी की हालत चिंताजनक

सीएस श्री साही ने कहा सदर अस्पताल में एक्स-रे व पैथोलॉजी की हालत चिंताजनक है. काफी पुराने उपकरण से काम किया जा रहा है. ब्लड सुगर जांच तक की व्यवस्था तक नहीं है.

पुराने र्ढे पर काम हो रहा है. इसमें बदलाव की जरूरत है. इस अवसर पर पोड़ैयाहाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शिवाकांत शर्मा, डॉ डीके चौधारी, अस्पताल मैनेजर मुकेश कुमार, धनंजय त्रिवेदी, दिलीप रविदास आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें