दुमका : पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड विकास मोरचा सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश झारखंड की जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं.श्री रमेश द्वारा विधानसभा सीटों को बढ़ाकर 125 किये जाने की आवश्यकता से संबंधित मामले में प्रतिक्रिया जताते हुए श्री मरांडी ने कहा कि श्री रमेश को सीटें बढ़ाने के मामले में बयानबाजी करने के बजाय कैबिनेट में प्रस्ताव लानी चाहिए और चरचा करानी चाहिए. श्री मरांडी ने कहा कि झारखंड में सीटें बढ़ा कर कम से कम 150 की जानी चाहिए.
गुरुवार को मीडिया से बातचीत में श्री मरांडी ने कहा कि प्रदेश को भाजपा-कांग्रेस ने पिछलग्गू रहने वाली जेएमएम के साथ मिल कर बरबाद किया है. इन दलों से उनकी पार्टी इस राज्य को मुक्त करायेगी. उन्होंने साफ किया कि दिल्ली में नीतीश कुमार से बात हुई है, जिसमें बिहार और झारखंड में मिल कर काम करने पर सहमति बनी है, ताकि गैर भाजपा-गैर कांग्रेसी सरकार बने. सीटें और तालमेल से चुनाव की कोई बात नहीं है.