महगामा : महगामा के जलसहिया समिति का गठन किया गया. रविवार को हुई बैठक में जुटी जलसहियाओं ने सर्वसम्मति से प्रखंड जलसहिया समिति का गठन किया. प्रखंड जलसहिया समिति का अध्यक्ष कंचन कुमारी को बनाया गया है.महगामा के पंचायत भवन में रविवार को हुई बैठक में राखी देवी की अध्यक्षता में हुई.
इसमें जलसहिया के भूमिका को लेकर जिला संयोजिका राखी देवी ने जलसहिया के समक्ष रखा. इस दौरान जलसहिया कंचन कुमारी को अध्यक्ष चुना गया है, उपाध्यक्ष रीता कुमारी, सचिव शबनम आरा, उपसचिव शमा तबस्सुम, कोषाध्यक्ष मोसमात अमृता, सहायक सचिव मृदुला देवी, संगठन सचिव लानो देवी को कमेटी में रखा गया है. सक्रिय सदस्यों के रूप में प्रीति देवी, बेबी देवी, मोसमात देवयानी, रीना देवी आदि थी.