गोड्डा : भवन निर्माण विभाग के कनीय अभियंता मुकेश झा के घर रविवार की देर रात संवेदक दीपक साह ने जानलेवा हमला किया. नगर थाना में दिये फर्द बयान में कनीय अभियंता मुकेश ने बताया है कि चार-पांच अज्ञात गुर्गों के साथ मजिस्ट्रेट कॉलोनी स्थित मेरे आवास में पहुंचकर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी है.
सोमवार तक पोस्टमार्टम करा देने की भी बात कही. उन्होंने बताया कि जब तक कुछ समझ पाते आरोपित दीपक साह कुरसी से उठाकर पीटते हुए जमीन पर पटक दिया. अभियंता के पॉकेट से उनका मोबाइल तथा चश्मा व दो हजार रुपये छीनते हुए बाहर निकल गया. हो-हल्ला सुनकर आसपास के लोगों ने बाहर से फाटक भी बंद कर दिया. देर रात कर्मियों के साथ जाकर अभियंता ने नगर थाना में मामला दर्ज कराया है. बताया जाता है कि संवेदक दीपक साह पर नगर थाना कांड में पूर्व में भी कई मामले दर्ज है.