21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीजे व शराब पर रहेगी रोक

शांति समिति की बैठक में लिया गया निर्णय गोड्डा : होली पर्व को शांति व सौहार्द्र कायम बनाये रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने सख्ती के मूड में दिख रहा है. होली के दिन डीजे व शराब बिक्री पर रोक लगा दी गयी है. पर्व को लेकर सुरक्षा का भी विशेष ख्याल रखा गया है. […]

शांति समिति की बैठक में लिया गया निर्णय
गोड्डा : होली पर्व को शांति व सौहार्द्र कायम बनाये रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने सख्ती के मूड में दिख रहा है. होली के दिन डीजे व शराब बिक्री पर रोक लगा दी गयी है. पर्व को लेकर सुरक्षा का भी विशेष ख्याल रखा गया है.
जगह-जगह स्टैटिक सुरक्षा बल व दंडाधिकारियों की तैनाती की जायेगी. डीजे बजानेवालों का डीजे जब्त कर लिया जायेगा. पर्व के दौरान शरारती तत्वों पर पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी. ये बातें नगर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक में एसडीपीओ अभिषेक कुमार ने कही.
बैठक की अध्यक्षता नपं अध्यक्ष अजीत सिंह ने की. बैठक में शांति व्यवस्था बहाली के लिए बुद्धजीवियों से भी राय ली गयी. प्रशासन ने लोगों से होली जैसे पवित्र पर्व के शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए लोगों को अपनी भूमिका निभाने पर बल दिया. एसडीपीओ द्वारा थाना प्रभारी पासकल टोप्पो को सख्त निर्देश दिया गया कि इस तरह के मामले में वह संवेदनशील रहें. शरारती तत्वो पर नजर रखी जाएगी.लोग भी ऐसे तत्वो को चिंहित करें जिन पर कार्रवायी की जा सके.
होली को लेकर जगह जगह पुलिस बलो की तैनाती होगी गश्ती दल भी मुख्य रूप से चौकसी करेंगे. होलिका दहन के समय आग लगने आदि की सूचना के लिए दमकल विभाग को भी बैठक में बुलाया गया था. आग लगने की सूचना लोग 06422-222010 पर सूचना दे सकते हैं. बैठक में इंस्पेक्टर अरुण कुमार राय,थाना प्रभारी पास्कल टोप्पो, राजेश कुमार सहित नपं उपाध्यक्ष मो आलम, संजय सिंह, सुनील टेकरीवाल, राजेश अंसारी, बुलबुल सिंह सहित अन्य थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें