18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुखिया व पंसस की बैठक में छाया रहा पेयजल का मुद्दा

महगामा : महगामा के प्रशिक्षण भवन में बुधवार को मुखिया व पंसस की बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता प्रमुख मो युनूस व बीडीओ ने संयुक्त रूप से की. बैठक में पेयजल व स्कूलों में मध्याह्न भोजन योजना का मामला उठाया. पंचायत प्रतिनिधियों ने पंचायत में खराब पड़े चापानलों का मामला प्रमुखता से उठाया. कहा कि पंचायत […]

महगामा : महगामा के प्रशिक्षण भवन में बुधवार को मुखिया व पंसस की बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता प्रमुख मो युनूस व बीडीओ ने संयुक्त रूप से की. बैठक में पेयजल व स्कूलों में मध्याह्न भोजन योजना का मामला उठाया. पंचायत प्रतिनिधियों ने पंचायत में खराब पड़े चापानलों का मामला प्रमुखता से उठाया. कहा कि पंचायत में कई चापानल खराब हैं. पंचायत प्रतिनिधियों ने गरमी आने के बाद चापानलों को ठीक कराने का मामला प्रमुखता से उठाया.

मुखिया संघ के प्रबोध सोरेन ने बैठक में मुख्यमंत्री जननी सुरक्षा योजना का चेक नहीं मिलने, घाट डुमरिया के मुखिया ने पंचायत से संबंधित मामले को प्रमुखता से उठाया. जबकि सरभंगा के मुखिया गोकूला विद्यालय में बंद पड़े मध्याह्न भोजन योजना को लेकर भी गंभीर सवाल खड़े किये. कहा कि यहां शिक्षा प्रणाली फेल है. वहीं प्रखंड के दलावर विद्यालय के सचिव पर घाट गम्हरिया पंचायत के मुखिया राजीव यादव ने अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है.

बताया कि कितने पोशाक का वितरण हुआ है, यह पता नहीं है. सचिव बताने से इनकार करते हैं. पंचायत समिति के सदस्यों ने पीएचइडी की जमकर शिकायत की. वहीं योजना बनाओ अभियान को लेकर भी पंचायत प्रतिनिधियों ने योजनाओं के चयन पर कितनी राशि खर्च हुई का मामला बैठक में उठाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें