गोड्डा : संताल परगना के 158 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर जिला मुख्यालय में ग्राम प्रधानों द्वारा रविवार को रैली निकाल कर प्रदर्शन किया गया. ढोल-नगाड़ों के साथ रैली में ग्राम प्रधानों ने सरकार के विरुद्ध नारा बुलंद किया.रैली शहर के प्रमुख मार्ग से होते हुए शहीद स्तंभ परिसर पहुंची. जहां रैली सभा में तब्दील हो गयी.
पूर्व सांसद को सौंपा ज्ञापन : ग्राम प्रधानों का एक शिष्ट मंडल रविवार को किसान भवन में पूर्व सांसद फुरकान अंसारी से मिलकर मांग पत्र सौंपा. श्री अंसारी द्वारा ग्राम प्रधानों की मांगों को सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन दिया गया. प्रधानों के अधिकार का हनन न हो (फुरकान) पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने कहा कि ग्राम प्रधानों के अधिकार का हनन न हो.
उनके अधिकारों को लेकर मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव व प्रधान प्रतिनिधियों के साथ मिल कर समस्याओं को रखा है. सरकार को इनका हक देना चाहिए, क्योंकि ऐसा लग रहा है कि पंचायती राज अधिनियम लागू हो जाने से इनके अधिकार का हनन हो रहा है. श्री अंसारी ने कहा कि वह पुन: ग्राम प्रधान परिषद के प्रतिनिधियों के साथ मुख्यमंत्री से मिलेंगे और जायज मांगों को पुरा कराने की दिशा में प्रयास करेंगे.