स्थानीय टाउन हाॅल विद्युत उपभोक्ता जागरूकता शिविर में राज्य विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष ने उपभोक्ताओं के के समस्याओं का निबटारा कर कई आवश्यक जानकारी भी दी.
गोड्डा : स्थानीय टाउन हाॅल में आयोजित उपभोक्ता जागरूकता शिविर में झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष एनएन तिवारी पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं की समस्या निबटाने के लिए बिजली विभाग प्रयासरत है. इससे पहले श्री तिवारी ने विभाग से संबंधित विभिन्न पहलुओं से उपभोक्ताओं को अवगत कराया. कहा विभाग को समय पर काम पूरा कर देना है. सभी कार्यों के लिए समय तय है. समय का अनुपालन किया जाना जरूरी है. यदि समय पर काम नहीं होता है, तो उपभोक्ता मुआवजा के हकदार हैं. इसके लिए उन्हें अदालत का चक्कर नहीं काटना होगा. कहा कि यदि उपभोक्ताओं को कोई परेशानी है, तो वे सीधे नियामक में अपील दायर कर सकते हैं.
बिजली चोरी लगायें लगाम
श्री तिवारी ने कहा बिजली चोरी के मामले में काफी बढ़ोतरी हुई है. यह जटिल समस्या है. लोगों को इससे बचानी चाहिए. कहा : बिजली विभाग एक व्यवसायिक केंद्र है. जितनी ऊर्जा खपत होगी, उतनी की ही बिल का भुगतान करना है. बिजली चोरी से सरकार को राजस्व की क्षति होती है. इसका खामियाजा आखिरकार जनता को ही भुगतना पड़ता है. इसके लिए उपभोक्ता को जागरूक होने की जरूरत है. सामाजिक पहल से ही बिजली चोरी पर लगाम लगायी जा सकती है. यह जनांदोलन बनेगा तभी क्षतिपूर्ति को भरा जा सकता है. बिजली की चोरी रोकने के लिये निगरानी समिति बनायें और उसके अनुरूप काम करें. इस दौरान नियामक आयोग के सदस्य सुनील कुमार वर्मा, आरएन सिंह सहित अन्य ने भी अपनी बातों काे रखी.