21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सलियों के भय से बाजार ही नहीं, बैंक भी रहे बंद

इसीएल का उत्पादन आज करेंगे बंद गोड्डा : राजमहल सांसद विजय हांसदा के नेतृत्व में सैकड़ाें पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा बुधवार को राजमहल परियोजना ईसीएल के उत्पादन तथा परिचालन को बंद किया जायेगा. इस बंद का एलान इसीएल की ओर से स्थानीय युवाओं को आउट सोर्सिंग कंपनी में नौकरी नहीं देने के विरोध में किया गया […]

इसीएल का उत्पादन आज करेंगे बंद

गोड्डा : राजमहल सांसद विजय हांसदा के नेतृत्व में सैकड़ाें पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा बुधवार को राजमहल परियोजना ईसीएल के उत्पादन तथा परिचालन को बंद किया जायेगा. इस बंद का एलान इसीएल की ओर से स्थानीय युवाओं को आउट सोर्सिंग कंपनी में नौकरी नहीं देने के विरोध में किया गया है.
इस संबंध में सांसद श्री हांसदा ने बताया कि एक वर्ष पहले परियोजना के सीजीएम के साथ पत्र एवं वार्ता के तहत स्थानीय युवाओं को परियोजना क्षेत्र में संचालित आउट सोर्सिंग कंपनियों में नौकरी देने की बात पर कंपनी ने सहमति दी थी. श्री हांसदा लेकर केंद्रीय कोयला मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकत कर बात की थी तथा लिखित रूप से इस बात को रखा था कि वैसे बेरोजगार स्थानीय युवा योग्यता के आधार पर कंपनी में काम दिया जाय.
यदि वे कार्यों में दक्ष नहीं है तो उन्हें प्रशिक्षण की व्यवस्था करायी जाय. श्री गोयल ने इसीएल को निर्देश देकर अविलंब कार्रवाई को कहा था लेकिन अब तक कंपनी ने मामले पर ध्यान नहीं दिया. इसको लेकर बुधवार को बंदी रखी गयी है. झामुमो के अध्यक्ष शिबू सोरेन तथा हेमंत सोरेन की ओर से सहमति है. श्री हांसदा ने कहा कि सुंदरपहाड़ी के पहाड़पुर तथा अन्य गांव के अडाणी कंपनी के प्रभावितों के साथ बुधवार की शाम को बैठक रखी गयी है. कंपनी द्वारा क्षेत्र के लोगों के साथ किये जा रहे मनमानी को लेकर आवश्यक कार्रवाई बैठक के बाद होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें