गोड्डा : गुरूवार को भटौंधा पंचायत भवन में ग्रामीण बैंक हरियारी शाखा की ओर से नाबार्ड द्वारा प्रायोजित वित्तीय साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वित्तीय साक्षरता प्रभारी मिरगेंद्र मिश्रा द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया. श्री मिश्रा ने कहा कि वित्तीय साक्षरता के तहत ग्रामीणों को बैंक द्वारा महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है. इस कार्यक्रम के तहत ग्रामीण छोटे-छोटे रोजगार से अपनी आर्थिक स्थिति को अच्छा कर सकते हैं.
बैंक से जुड़ कर विकास की ओर अग्रसर होने के कई उपाय हैं. इनमें स्वयं सहायता समूह बना कर स्वरोजगार कर सकते हैं. इसके अलावा जन धन योजना व बीमा से संबंधित जानकारी उपस्थित ग्रामीणों को श्री मिश्रा द्वारा दिया गया. मौके पर मुखिया दोरथी सोरेन ने कहा कि बैंक से मिली जानकारी का फायदा ग्रामीण उठायें. बैंक से जुड़ कर अपनी आर्थिक स्थिति को ठीक कर सकते हैं. वहीं क्षेत्रीय प्रबंधक आरके सिन्हा ने भी वित्तीय साक्षरता पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाल कर ग्रामीणों को जागरूक करने का काम किया. दौरान हरियारी शाखा के प्रबंधक कुमार केवश, गौतम आनंद, एसजेड आदि उपस्थित थे.