गोड्डा : स्थानीय परिसदन में पशुपालन एवं मत्स्य मंत्री मन्नान मल्लिक ने देर शाम प्रेस वार्ता की. श्री मल्लिक ने किसानों को मुआवजा नहीं दिये जाने पर कहा दो माह पहले सभी जिले के डीसी द्वारा फसल नुकसान के एवज में मांगी गयी राशि उपलब्ध करा दी गयी है.
अब तक किसानों को राशि नहीं मिलना दुर्भाग्य पूर्ण है. इस मामले को सरकार के समक्ष रखा जायेगा. हर हाल में राज्य के किसानों के विकास के लिये सरकार काम कर रही है.
गोड्डा में चिलिंग प्लांट
श्री मन्नान ने कहा कि गोड्डा के पशुपालकों के लिये चिलिंग प्लांट लगाया जायेगा, ताकि दूध का उत्पादन हो सके. इसके लिये बैठक कर डीसी से प्लांट के लिये जमीन की मांग की गयी है.
एमएसडीपी के तहत दो प्रखंड
उन्होंने आगे बताया कि अल्पसंख्यकों के विकास के लिये जिले के दो प्रखंडों बसंतराय तथा महगामा को एमएसडीपी में शामिल कर लिया गया है. अल्पसंख्यकों के विक ास पर योजनाओं के तहत राशि खर्च की जानी है.
अर्जुन मुंडा के शासन में 48 हजार गायें बंटी, कहां गयी
मंत्री श्री मन्नान ने कहा कि हेमंत सरकार पुरानी सरकारों के पाप को धोने का काम कर रही है. 12 वर्षो में सरकारें जितनी भ्रष्टाचार फैलायी है, राज्य को अस्तबल बना दिया है उसे साफ करने में लगे हैं. नयी सरकार ने विकास कार्यो को सिस्टम बनाकर कर रही है.
समय लगेगा, सही दिशा में काम हो रहा है. अर्जुन मुंडा सरकार ने राज्य में 48 हजार गायें बांटी है, पूछा जाये कि कहां है,जबाव देने वाला नहीं है.
मछली उत्पादन को मिलेगा बढ़ावा
राज्य में तालाब खुदाई कर मछली उत्पादन का काम कराया जा रहा है. खास तौर पर आदिवासियों को स्वरोजगार से जोड़ कर मत्स्य पालन किया जाना है.