बिना टेंडर के लाखों का काम कराने का अारोप
चार विभागों का अतिरिक्त प्रभार
जिला खेल पदाधिकारी के रूप में वाॅलीबाॅल संघ को लाभ देने का आरोप
जांच कर कार्रवाई की जायेगी : सीपी सिंह
गोड्डा : परिसदन में मंत्री सीपी सिंह को भाजपा जिला महामंत्री रामारमन उर्फ मुनचुन झा ने जिले की व्यवस्था तथा पदाधिकारियों की मनमानी की शिकायत का आवेदन दिया. आवेदन में सबसे पहले नगर पंचायत विशेष पदाधिकारी की शिकायात की है. कहा कि उन्हों व्यवस्था को पूरी तरह खराब करने का काम किया है.
छह माह के दौरान शहर में ऐसे दर्जनों काम जो बगैर टेंडर के ही कराया गया है. हाल में गांधी मैदान के प्रवेश द्वार का काम, 36 दुकान के निर्माण का काम एवं सौंदर्यीकरण के नाम पर किया गया है. पदाधिकारी के पास नगर पंचायत के अलावा कल्याण विभाग, कोषागार तथा जिला खेल कूद पदाधिकारी का भी अतिरिक्त प्रभार है.
अपने खास लोगों को लाभ देने के लिये ही काम निर्धारित कर रहे हैं. राज्य के स्थापना दिवस पर आयोजित खेल कूद की राशि की बंदर बांट की गयी. लाभ के कारण संघ के अधिकारी इनोवा जैसी महंगी गाड़ियां खरीदकर शहर में घूम रहे हैं.
इस पर, मंत्री श्री सिंह ने कहा कि ऐसा नहीं होनी चाहिये. अगर हुआ है तो सरासर गलत है. सरकार तथा विभाग इस बात की इजाजत नहीं देती है कि कोई पदाधिकारी मनमर्जी से काम करे. टेंडर तथा राशि की लूट का मामला है. अविलंब जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी.