21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धोखाधड़ी. दर्जन से ऊपर चिटफंड कंपनियों ने लगाया निवेशकों को चूना

अब तक नहीं हुई ठोस कार्रवाई करोड़ों की राशि ठग मालामाल हो चुके हैं कई संचालक गोड्डा : माइक्रो फिनांस के समान एक दर्जन से ऊपर कंपनियां गोड्डा के लोगों के पैसे लूट कर फरार हैं. पहले जहां इन कंपनियों के बड़े-बड़े पोस्टर व बैनर लगे थे वहीं अब उसी स्थान पर अब दीपक जलाने […]

अब तक नहीं हुई ठोस कार्रवाई

करोड़ों की राशि ठग मालामाल हो चुके हैं कई संचालक
गोड्डा : माइक्रो फिनांस के समान एक दर्जन से ऊपर कंपनियां गोड्डा के लोगों के पैसे लूट कर फरार हैं. पहले जहां इन कंपनियों के बड़े-बड़े पोस्टर व बैनर लगे थे वहीं अब उसी स्थान पर अब दीपक जलाने वाला भी कोई नहीं है. तकरीबन एक दर्जन कंपनियां फर्जी नाम से कारोबार करते हुये निवेशकों की तकरीबन 50 करोड़ की राशि लेकर चंपत हो चुके हैं. जिनका लेखा-जोखा किसी के पास नहीं है. निवेशकों की गाढ़ी कमाई लूटने का काम इन कंपनियों ने किया है.
आज भी जिले के कई निवेशक इन कंपनियों के शिकार होकर बेकारी के दौर में है. वहीं कई छोटे-मोटे एजेंट व मोटिवेटरों को चूना इन कंपनियों ने लगाया है. जिसमे कुछ चर्चित नाम सनसाइन, सनप्लांट, रोजवैली, एमफिल, सुराहा, माइक्रो फिनांस इंडिया, टोप ग्लो, मंगलम, अपना परिवार, प्रयाग इंफोटेक, बेसिल इंडिया लिमिटेड आदि कई ऐसी कंपनियां हैं. जिन्होंने तकरीबन पांच से 10 साल तक लगातार जनता के पैसे को लूटने का काम किया है. कोई जमीन का कारोबार करने तो कोई खान-पान आदि मामले का झांसा देकर निवेशकों को आसानी से चूना लगाते रहे. इसमे उत्प्रेरक का काम बेरेाजगार एजेंटों ने भी किया.
जिन्होंने निवेशक को कंपनी के वरीय अधिकारी से मिलाकर मोटी कमाई निकालने का काम किया. आज जिले के कई संचालक निवेशकों की राशि हड़पकर माला-माल हो चुके हैं. जिनका कोई लेखा-जोखा नहीं है. ऐसा नहीं है कि पुलिस इन सभी मामलों से अनभिज्ञ है. बल्कि कोई कार्रवायी नहीं हो पायी है.
इन कंपनियों के खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में पूर्व में ही धोखाधड़ी का मामला विभिन्न फाइलो में दर्ज है. ज्यादातर मामलों में पुलिस इन आरोपितों पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. क्योंकि अधिकांश आरोपित फर्जी पते पर अपनी पहचान जिला में छोड़ गये थे. किसी को सही पता नहीं है कि वे मूलत: रहने वाले कहां के हैं. इन परेशानियों से बचने के लिये पुलिस विभाग के अंदर इन फाइलों पर अब धूल जम चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें