21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेल में हो रही अंकों की बरसात, दर्शकों की उमड़ी भीड़

प्वाइंट हासिल करने के लिए खिलाड़ी लगा रहे एफर्ट लीग मैचों में खिलाड़ियों ने ठंड के मौसम में जमकर बहाया पसीना खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने पहुंचे कई खेल प्रेमी व भाजपा नेता गोड्डा : शनिवार को गांधी मैदान में राज्यस्तरीय सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता में बतौर अतिथि कई खेल प्रेमियों व भाजपा के नेताओं ने […]

प्वाइंट हासिल करने के लिए खिलाड़ी लगा रहे एफर्ट

लीग मैचों में खिलाड़ियों ने ठंड के मौसम में जमकर बहाया पसीना
खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने पहुंचे कई खेल प्रेमी व भाजपा नेता
गोड्डा : शनिवार को गांधी मैदान में राज्यस्तरीय सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता में बतौर अतिथि कई खेल प्रेमियों व भाजपा के नेताओं ने अलग-अलग जिलों से पहुंची टीमों से परिचय लिया. सबसे पहले भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव मेहता ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर हौसला बढ़ाया. इसके बाद ज्ञान स्थली पब्लिक स्कूल के निदेशक समीर दुबे ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. वहीं नगर थाना के एएसआइ श्रीकांत ओझा ने भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया.
जबकि विभिन्न खेल संघ के सचिव सुरजीत झा, भाजपा नेता पवन झा, अविनाश पटेल के अलावा संघ के संरक्षक संजीव कुमार झा, अध्यक्ष अरुण कुमार साहा द्वारा भी खिलाड़ियों से मिलकर उनका मनोबल बढ़ाया. इस दौरान संघ के कोषाध्यक्ष गुंजन कुमार झा, संयुक्त सचिव मोनालिसा कुमारी, वरीय सदस्य अजीज अहमद, कार्यकारी अध्यक्ष नरेंद्र कुमार गांधी व पूर्व क्रिकेटर मनीष सिंह, अभिजीत तन्मय, हेमचंद्र, अभिषेक खिलाड़ियों से मिलकर उनका हौसला बढ़ाया. कार्यक्रम का संचालन किरमान अंसारी ने किया.
मैच के सफल आयोजन में ये निर्णायक निभा रहे हैं अहम भूमिका: गांधी मैदान में खेले जा रहे मैच में राज्य के कई स्थानों से पहुंचे राज्य व राष्ट्रीय स्तर के निर्णायक अहम भूमिका में हैं. इनमे रेफरी बोर्ड के चेयरमैन एएम त्रिपाठी, निर्णायक छोटन प्रसाद के अलावा नेशनल रेफरी ज्योति रंजन, केके झा, ज्योति जाग्रती, सरस्वती, प्रतीमा, लक्ष्मण रजक, बेनी मुंडा, सामी, निशी प्रवीण, नेहा, सरफराज अली, प्रदीप तिर्की, शिव सागर, कृष्णा सोरेन, विपिन कुमार का मैच में सहयोग रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें