Advertisement
ब्रेन मलेरिया से बच्ची की मौत
चार दिनों से थी बीमार, गोड्डा सदर अस्पताल में चल रहा था इलाज गोड्डा : गोड्डा के सुंदरपहाड़ी के चटकम क्षेत्र के बड़ा रसीटुलो गांव की पांच वर्षीय पार्वती हेंब्रम ने इलाज के दौरान सदर अस्पताल में दम तोड़ दिया है. बच्ची चार पांच दिनों से बीमार चल रही थी. प्राप्त जानकारी के अनुसार बड़ा […]
चार दिनों से थी बीमार, गोड्डा सदर अस्पताल में चल रहा था इलाज
गोड्डा : गोड्डा के सुंदरपहाड़ी के चटकम क्षेत्र के बड़ा रसीटुलो गांव की पांच वर्षीय पार्वती हेंब्रम ने इलाज के दौरान सदर अस्पताल में दम तोड़ दिया है. बच्ची चार पांच दिनों से बीमार चल रही थी. प्राप्त जानकारी के अनुसार बड़ा रसीटुलो निवासी रसकर हेंब्रम की पुत्री पार्वती ब्रेन मलेरिया की चपेट में आ गयी थी.
गंभीर हालत में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया था. अस्पताल आने के चार पांच दिनों पूर्व धमनी गांव के एक झोलाछाप चिकित्सक की देखरेख में बच्ची का इलाज चल रहा था. हालत बिगड़ने पर बच्ची को सदर अस्पताल लाया गया. डॉ डी कुमार ने बच्ची को महिला वार्ड में इलाज के लिए भरती कर चाइल्ड चिकित्सक डॉ एके झा को रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान बुधवार को बच्ची की मौत हो गयी. डॉ झा ने बताया कि हैवी मलेरिया से ग्रसित बच्ची को काफी गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement