बीएड के छात्रों ने दिया धरना, कहा
ग्रामीणों ने किया हंगामा घंटों किया सड़क जाम
पथरगामा : पथरगामा थाना के गांधीग्राम के पास आक्रोशित ग्रामीणों ने मंगलवार को 12 बजे से दो घंटे तक सड़क जाम कर आवागमन बाधित कर दिया. ग्रामीण प्रशासन से मुआवजा तथा अज्ञात वाहन को अविलंब जब्त किये जाने की मांग कर रहे थे.
मिला मुआवजा
सड़क जाम की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी संजय जनक मुत्रि, भोला भगत, दल बल के साथ पहुंचकर ग्रामीणों को शांत कराया. सूचना मिलने पर बीडीओ अमित बेसरा ने अंचल नाजिर को जाम स्थल पर भेजकर मुआवजा के तौर पर पांच हजार रुपये का चेक देने का निर्देश दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया.
क्या है घटना
सोमवार की शाम हाट से लौट रहे बलिया गांव निवासी सोनेलाल यादव को खैरबनी मोड़ के पास अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया. जिसे गंभीर चोटें आयी थी. सोनेलाल की मौत भागलपुर में इलाज के दौरान हो गयी.