21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोगों के सहयोग से विद्यालय को मिला मुकाम

गोड्डा : पोड़ैयाहाट के संत फ्रांसिस स्कूल के 50 वर्ष पूरा होने पर दो माह से चल रहे विभिन्न कार्यक्रमों व खेल प्रतियोगिता का शनिवार को समापन किया गया. समापन कार्यक्रम को उदघाटन फ्रांसिसकन पीओआर सोसाइटी के प्रमुख फादर जनरल निकोलस, फादर जान कुर्की कीरा व डीइओ शिवचरण मरांडी, विद्यालय के सचिव फादर थामस चितू […]

गोड्डा : पोड़ैयाहाट के संत फ्रांसिस स्कूल के 50 वर्ष पूरा होने पर दो माह से चल रहे विभिन्न कार्यक्रमों व खेल प्रतियोगिता का शनिवार को समापन किया गया.

समापन कार्यक्रम को उदघाटन फ्रांसिसकन पीओआर सोसाइटी के प्रमुख फादर जनरल निकोलस, फादर जान कुर्की कीरा व डीइओ शिवचरण मरांडी, विद्यालय के सचिव फादर थामस चितू व प्राचार्य फादर जार्ज ने दीप जला कर किया. मौके पर फादर निकोलस ने विद्यालय के 50 वर्ष की अविश्वनीय उपलब्धियों को गिनाया. फादर कुर्की किरा ने कहा विद्यालय अपने 50 वें वर्ष की उपलब्धियों को लोगों के सामने रखा है.

इस तरह की उपलब्धि से किसी को भी प्रसन्नता हो सकती है. फादर जार्ज ने कहा पोड़ैयाहाट के लोगों, बुद्धिजीवियों के साथ आम नागरिकों के सहयोग के बिना विद्यालय की सफलता का आकलन नहीं किया जा सकता है. आज विद्यालय जिस पादान पर है वह वास्तव में अभिभावकों के ही सहयोग का नतीजा है.

प्रार्थना नृत्य से प्रारंभ हुआ रंगारंग कार्यक्रम : कार्यक्रम की शुरुआत छात्राओं की ओर से प्रार्थना नृत्य से की. बच्चों ने अपने नृत्य कला का प्रदर्शन कर शोर्य प्रतीक तलवार नृत्य, नेपाली नित्य, भरत नाट्यम, संताली नृत्य के साथ राधा कृष्ण के प्रेम की दास्तां पर आधारित नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति की.

चार शिक्षकों को सम्मानित किया: विद्यालय के पूर्व वर्ती शिक्षकों में शामिल शिवनंदन भगत, सत्यानंद जायसवाल, सामवेल हांसदा, एस केमंडल को सम्मानित किया गया. मंच संचालन विद्यालय शिक्षक शैलेंद्र जायसवाल ने किया. मौके पर शिक्षक सुंरेंद्र झा, परीक्षित मंडल प्रेमी, रवि रंजन, हरि प्रसाद यादव, आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें