:ओके::होपना मरांडी पर खुफिया एजेंसियों की पहले से थी नजर-महगामा में रहकर असम में लोगों से वसूल रहा था लेवी तसवीर: 12 व 13 वह घर जहां होपना रहता था, 14 फरार होने के बाद होपना की पत्नी का छूटा बैगप्रतिनिधि, गोड्डा असम का वांछित नक्सली होपना मरांडी पर खुफिया एजेंसियों की पहले से ही नजर थी. होपना पांच माह से महगामा के बाग्जोरी में शरण लिये हुये था. कुछ दिनों तक होपना साहिबगंज के बरहेट थाना क्षेत्र में रह रहा था. बरहेट थाना क्षेत्र में मार्च महीने से ही रह रहा था. तकरीबन वह वहां तीन माह तक था. होपना की तलाश असम की पुलिस सहित केंद्रीय खुफिया एजेंसियां कर रही थी. महगामा में रहकर भी होपना असम में अपनी गतिविधियों को जारी रखे हुये था. असम पुलिस भी होपना पर नजर बनाये हुई थी. असम में फोन कर वसूलता था लेवीपुलिस से मिली जानकारी के अनुसार होपना असम में फोन कर लेवी वसूलता था. होपना की गतिविधियों पर एटीएस व केंद्रीय खुफिया एजेंसी की नजर थी. लगातार लेवी मांगे जाने के बाद जांच एजेंसियों द्वारा होपना के मोबाइल नंबर को सर्विलांस में लगा दिया गया था. कई दिनों तक नंबर जब स्थायी रूप से संबंधित क्षेत्र में ही मिलने लगा तो गुप्तचर एजेंसियों ने ठीकाने का पता लगाकर होपना को उठा लिया.महिला हुई फरारएजेंसियों से मिली जानकारी के अनुसार होपना एक महिला के साथ रह रहा था. बताया जाता है कि महिला होपना की पत्नी है. हालांकि जिस स्थल से होपना को एटीएस व गुप्तचर एजेंसियों ने उठाया वहां उसकी पत्नी नहीं मिली. टीम को पकड़ाये होपना के पास से दो मोबाइल व तीन सीम भी हाथ लगी है.——————————बॉक्स मेंतालु हेंब्रम के यहां छिपकर रह रहा था होपनाहनवारा. होपना बागजोरी के तालु हेंब्रम के यहां शरण लिये हुये था. तालु के यहां बरहेट के सोनाजोरी गांव से रहने आया था. तालु ने पूछताछ में बताया कि उसका कोई संबंधी नहीं है. होपना की मौसी का ससुराल सोनाजोरी में पड़ता है. वह वहीं आकर रह रहा था. धान काटने को लेकर होपना को तालु ने बुलाया था. होपना के साथ उसकी पत्नी भी थी. पकड़ाये जाने के दरम्यान उसकी पत्नी वहां से फरार हो गयी. होपना सहित उसकी पत्नी के कुछ सामान भी तालु के घर में पाये गये हैं. कुछ को तो पुलिस अपने साथ ले गयी है.
BREAKING NEWS
:???::????? ?????? ?? ?????? ????????? ?? ???? ?? ?? ???
:ओके::होपना मरांडी पर खुफिया एजेंसियों की पहले से थी नजर-महगामा में रहकर असम में लोगों से वसूल रहा था लेवी तसवीर: 12 व 13 वह घर जहां होपना रहता था, 14 फरार होने के बाद होपना की पत्नी का छूटा बैगप्रतिनिधि, गोड्डा असम का वांछित नक्सली होपना मरांडी पर खुफिया एजेंसियों की पहले से ही […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement