29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुखिया व रोजगार सेवक पर गाज

लोबंधा पंचायत में मनरेगा व इंदिरा आवास में अनियमितता गोड्डा : सदर प्रखंड के लोबंधा पंचायत में मनरेगा व इंदिरा आवास योजना में अनियमितता बरते जाने के मामले में बुधवार को जांच के बाद डीसी के रवि कुमार ने रोजगार सेवक ऋषितोष झा को बरखास्त कर दिया. वहीं मुखिया सुशीला हेंब्रम को पद च्युत करने […]

लोबंधा पंचायत में मनरेगा व इंदिरा आवास में अनियमितता

गोड्डा : सदर प्रखंड के लोबंधा पंचायत में मनरेगा व इंदिरा आवास योजना में अनियमितता बरते जाने के मामले में बुधवार को जांच के बाद डीसी के रवि कुमार ने रोजगार सेवक ऋषितोष झा को बरखास्त कर दिया. वहीं मुखिया सुशीला हेंब्रम को पद च्युत करने की अनुशंसा की है.

इसके अलावा इस मामले को लेकर पंचायत सेवक विश्वनाथ ठाकुर पर प्रपत्र क गठित करने का निर्देश दिया है. साथ ही सहायक अभियंता श्रवण कुमार दास व पंकज कुमार झा से स्पष्टीकरण की मांगा गया है. इस आदेश के बाद जिले में मनरेगा से जुड़े बिचौलिया व पंचायत प्रतिनिधियों के बीच हड़कंप मचा है.

जांच के बाद हुई कार्रवाई

उपायुक्त के निर्देश के आलोक में पूर्व अनुमंडलाधिकारी पवन कुमार व ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के अभियंता ने जांच के बाद अनियमितता की रिपोर्ट डीसी के रवि कुमार को दी गयी थी. इस जांच रिपोर्ट के आधार पर अनियमितता में शामिल सभी लोगों पर कार्रवाई की गयी है.

क्या है मामला

लोबंधा पंचायत के बालेश्वर ठाकुर की जमीन पर कूप निर्माण व समतलीकरण में अनियमितता बरतने की शिकायत की गयी थी. इस मामले की जांच एसडीओ श्री कुमार ने की. जांच के क्रम में यह पाया गया था कि पंचायत में जितनी भी योजनाओं की जांच हुई है. सभी में गड़बड़ी है. काम के एवज मे खर्च की गयी राशि से ज्यादा की राशि का भुगतान किया गया है.

साथ ही मनमाने तरीके से योजना स्थल का चयन कर काम को पूरा किया गया है. वहीं पंचायत सेवक विश्वनाथ ठाकुर पर भी गलत तरीके से कार्यादेश को एप्रूव कराने, इंदिरा आवास योजना में स्वेच्छारिता बरतने आदि की शिकायत की गयी थी.

जांच के आलोक में डीडीसी ने मामले की जानकारी डीसी को दी. इसके बाद उपायुक्त के पत्रांक 1357 एन दिनांक 12 नवंबर को दी गयी है. वहीं मुखिया को पदच्युत करने की जानकारी पंचायत राज विभाग के प्रधान सचिव को दे दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें