Advertisement
लुकलुकी के मतदाता करेंगे वोट बहिष्कार
गोड्डा : गोड्डा प्रखंड के पंचरूखी पंचायत अंतर्गत लुलुकी वार्ड के मतदाताओं ने वोट बहिष्कार का मन बनाया है. जानकारी के अनुसार पिछले पंचायत चुनाव में लुकलुकी, नयाचक व रामपुर के कुछ भाग को मिला कर एक वार्ड बनाया गया था. जो पंचायत के पश्चिमी छोर पर रामपुर तथा पूर्वी छोर पर लुकलुकी गांव स्थित […]
गोड्डा : गोड्डा प्रखंड के पंचरूखी पंचायत अंतर्गत लुलुकी वार्ड के मतदाताओं ने वोट बहिष्कार का मन बनाया है. जानकारी के अनुसार पिछले पंचायत चुनाव में लुकलुकी, नयाचक व रामपुर के कुछ भाग को मिला कर एक वार्ड बनाया गया था. जो पंचायत के पश्चिमी छोर पर रामपुर तथा पूर्वी छोर पर लुकलुकी गांव स्थित है. फरवरी माह में लुकलुकी ग्राम वासियों द्वारा उपायुक्त कार्यालय में त्रुटि सुधार हेतु आवेदन दिया गया था. इसके बावजूद कोई सुधार नहीं किया गया है.
लुकलुकी में करीब सात सौ मतदाता हैं. जो दो वार्ड की आर्हता को पूरा करता है. बावजूद रामपुर के साथ जोड़ कर दो किमी दूरी पर बूथ बनाया गया है. जबकि लुकलुकी एक वार्ड का बूथ लुक लुकी गांव में ही है. मतदाता के आधार पर पंचरूखी पंचायत में अलग वार्ड बनाया गया है. आधे से अधिक सामान्य वर्ग के मतदाता होने के बावजूद इस वार्ड को ओबीसी आरक्षित कर दिया गया है. इस पंचायत में जहां एक ही समान कोटि के मतदाता नहीं है, उसे अनारक्षित रखा गया है.
क्या कहते हैं मतदाता
मतदाताओं ने बताया कि परिवार में किसी सदस्य का मतदाता सूची एक वार्ड में है, तो दूसरे सदस्य का नाम दूसरे वार्ड में रखा गया है. अलग अलग वार्डों में नाम होने के कारण मतदाता काफी असमंजस की स्थिति में है. श्यामाकांत ठाकुर, गौरीकांत ठाकुर, सर्वेश्वर ठाकुर, शोभाकांत ठाकुर, संजीव ठाकुर, राम प्रसाद ओसता, अजीत ठाकुर, कंुदन ठाकुर, महेश ठाकुर आदि ने बताया कि अलग अलक वार्डों में मतदाताओं के नाम होने के कारण लुकलुकी वार्ड नंबर 11 के मतदाताओं ने वोट बहिष्कार करने का निर्णय लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement