Advertisement
वाहनों के परिचालन को रोका
बसंतराय : प्रखंड के शाहपुर बेलडीहा हाट परिसर में आपसी सौहार्द कायम करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से महागामा एसडीओ संजय कुमार के नेतृत्व में दोनों पक्षों की बैठक हुई. इस दौरान क्षेत्र के बुद्धिजीवियों के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी. मौके पर महागामा एसडीओ श्री कुमार ने […]
बसंतराय : प्रखंड के शाहपुर बेलडीहा हाट परिसर में आपसी सौहार्द कायम करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से महागामा एसडीओ संजय कुमार के नेतृत्व में दोनों पक्षों की बैठक हुई. इस दौरान क्षेत्र के बुद्धिजीवियों के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी. मौके पर महागामा एसडीओ श्री कुमार ने दोनों पक्षों के लोगों से आपसी भाईचारेे साथ रहने को लेकर अपील की. एसडीओ ने कहा कि पहले जिस तरह आप लोग रहते थे उसी तरह से रहना है. आगे आपलोगों में भाईचारा बना रहे यही आपलोगों से अपील करने आये हैं.
एसडीओ ने कहा कि यहां के ग्रामीण काफी अच्छे हैं. ऐसा संदेश देश के कोने कोने तक जाना चाहिए. इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष दीपिका पांडेय सिंह, याहिया सिद्दकी, महागामा बीडीओ उदय कुमार, बसंतराय बीडीओ रामबालक कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर कासिम अली खान, महागामा थाना प्रभारी हरिनारायण, बसंतराय थाना प्रभारी संजय कुमार पासवान, प्रमुख नूर मोहम्मद, अब्दुल बहाव सम्स, ऐहतेशामुल हक आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement