राज्य को सुखाड़ क्षेत्र घोषित करने की मांग
गोड्डा : राज्य को सुखाड़ घोषित कर मुआवजा राशि दिये जाने की मांग को लेकर झामुमो जिला इकाई की ओर से सोमवार को समाहरणालय गेट के सामने धरना दिया गया. इसमें सभी प्रखंडों के झामुमो नेता व कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. मौके पर 10 सूत्रीय मांग पत्र जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा गया.
झामुमो जिला अध्यक्ष प्रेमनंदन कुमार, जिला सचिव कय्युम अंसारी, पूर्व जिलाध्यक्ष रघुनाथ यादव ने कहा कि पूरे राज्य में खेती की हालत चरमरा गयी है. किसानों के घरों में अनाज का भंडारण खत्म हो गया है. किसानों के सिर पर बैंक का ऋण भी बढ़ गया है.
नगर अध्यक्ष शहादत अंसारी ने कहा कि पूरे राज्य में चतुर्थवर्गीय कर्मियों के काफी पद रिक्त पड़े हुए हैं. उन्होंने मांग करते हुए कहा कि सभी अस्थायी पदों के कर्मचारियों को स्थायी किया जाये. मौके पर झारखंड के आंदोलनकारियों को सम्मानित किये जाने की मांग भी उठी. इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष हीरालाल मंडल, जर्मन बास्की, धनंजय शील, अयोध्या रविदास, संजीव कुमार मंडल, मृत्युंजय प्रसाद सिंह, मो नासीर, रूप नारायण मंडल, मुनेश्वर प्रसाद मंडल आदि मौजूद थे.