Advertisement
कटहलडीह में नक्सली बनाते हैं रणनीति
पांच माह पूर्व पोड़ैयाहाट में जलाये गये डंपर से जुड़े हैं नक्सली घटना के तार गोड्डा : सुंदरपहाड़ी में नक्सली वारदात की घटना कोई नयी नहीं है. पूरे प्रखंड में नक्सली धमक पहले ही हो चुकी है. सुंदरपहाड़ी का सुसनी, परगोडिह, बैंगनी, डमरू आदि क्षेत्रों में नक्सली गतिविधि जगजाहिर है. पुलिस जब तक जागती तब […]
पांच माह पूर्व पोड़ैयाहाट में जलाये गये डंपर से जुड़े हैं नक्सली घटना के तार
गोड्डा : सुंदरपहाड़ी में नक्सली वारदात की घटना कोई नयी नहीं है. पूरे प्रखंड में नक्सली धमक पहले ही हो चुकी है. सुंदरपहाड़ी का सुसनी, परगोडिह, बैंगनी, डमरू आदि क्षेत्रों में नक्सली गतिविधि जगजाहिर है. पुलिस जब तक जागती तब तक नक्सली अपना पैर पसार चुके थे.
नक्सलियों ने अपना पैर पसारने के लिये कटहलडिह को ही अपना निशाना बनाया. क्योंकि कटहलडीह इलाका अति दुर्गम है. रास्ता नहीं के बराबर है. साथ ही यह इलाका दुमका के गोपीकांदर व पाकुड़ का कौरिडोर भी है. नक्सली इसी रास्ते से ही गोपीकांदर जाते हैं.
इसीलिए सुंदरपहाड़ी में जो भी गतिविधियां होती थी व कटहलडीह गांव से ही होती थी. यह तथ्य इसीलिए भी इसकी पुष्टि करता है कि पिछले पांच माह पूर्व पोड़ैयाहाट में डंपर जलाये गये थे. इस मामले में कटहलडीह गांव के रामपतरस सोरेन के रूप में आरोपित की पहचान की गयी थी. यह इस कांड का मास्टर माइंड था. वह पहले भी नक्सली गतिविधियों में लिप्त था. ठेका कार्यों में लेवी वसूले जाने के लिये ही कांड के आरोपितों ने डंपर व हाइवा को जलाया था. तब भी गोड्डा पुलिस ने इस घटना को नक्सली घटना से अलग कर देख रही थी.
प्रवीण दा के सहयोगी रहे ताला दा है मुख्य संचालनकर्ता
ताला दा इस गिरोह का मुख्य संचालनकर्ता है. गिरीडिह से इसका संचालन होता रहा है. ताला दा ही प्रवीण दा के बाद संचालन करने में लगा था. स्वयं एडीजी आॅपरेशन एसएन प्रधान ने यह जानकारी दी. मुठभेड़ के दौरान संभवत: ताला दा था जिसको बचाने के लिये नक्सलियो ने मुठभेड़ का रास्ता चुना. घटना को लेकर आइबी ने भी मुख्यालय को नक्सली घटना को लेकर आगाह किया था.
30 की उम्र में ही शहीद हो गया जवान सुरेंद्र
गोड्डा . नक्सली घटना में एक ओर जहां एसएसबी के जवान सुजीत कुमार सिंह व जिला पुलिस के जवान सुरेंद्र साहू शहीद हो गये. दोनों शहीदों को गोड्डा की धरती शत-शत नमन करती है. बरहेट के चुटिया के सुरेंद्र साहू जिला पुलिस के बैच नंबर 547 का जवान था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement