Advertisement
पर्व-त्योहारों में बरतें विशेष सतर्कता
बिहार चुनाव के मद्देनजर सीमा क्षेत्रों के थानेदार को लगातार गश्ती करने का भी निर्देश दिया गोड्डा : अनुमंडल पुलिस कार्यालय में आयोजित अपराध समीक्षा बैठक में एसडीपीओ ने बिहार चुनाव व पर्व-त्योहारों के मद्देनजर विशेष सुरक्षा बरतने का निर्देश दिया. थानेदारों को संबंधित क्षेत्रों मे गश्ती को तेज कर विभिन्न प्रकार के अपराधों पर […]
बिहार चुनाव के मद्देनजर सीमा क्षेत्रों के थानेदार को लगातार गश्ती करने का भी निर्देश दिया
गोड्डा : अनुमंडल पुलिस कार्यालय में आयोजित अपराध समीक्षा बैठक में एसडीपीओ ने बिहार चुनाव व पर्व-त्योहारों के मद्देनजर विशेष सुरक्षा बरतने का निर्देश दिया. थानेदारों को संबंधित क्षेत्रों मे गश्ती को तेज कर विभिन्न प्रकार के अपराधों पर नियंत्रण लगाने का निर्देश दिया.
इस दौरान विशेष रूप से बिहार चुनाव के मद्देनजर सीमा क्षेत्रों के थानेदार को लगातार गश्ती करने, बाइक की विशेष रूप से जांच करने, अपराधी तत्वों पर नजर रखने सहित अन्य जरूरी निर्देश दिया. वहीं अक्तूबर माह में दशहरा एवं मुहर्रम पर्व को लेकर भी थाना क्षेत्रों में विशेष रूप से ध्यान देने का निर्देश दिया. बताया कि सभी थानेदार पूजा आदि को लेकर अभी से ही चौकसी बरतें. इसके लिये थाना परिसर में शांति समिति की बैठक बुलाने का निर्देश दिया. बताया कि जिलेवासी शांति समिति के माध्यम से यदि अपनी बातें रखना चाहते हैं तो वे बेझिझक आकर अपनी सलाह दे सकते हैं.
बताया कि अपराधी व अफवाह फैलाने वाले तत्वों पर पुलिस इस बार विशेष नजर रखेगी ताकि कोई वारदात न हो. इस दौरान इंस्पेक्टर व थानेदार मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement