18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकतंत्र के सजग प्रहरी थे दीनदयाल

पंडित दीनदयाल के पद चिह्नों पर चलने का संकल्प लिया गोड्डा : शुक्रवार को अग्रसेन भवन में भाजपाइयों ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनायी. भाजपाइयों द्वारा स्व उपाध्याय के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उनके आदर्श व विचारों से कार्यकर्ताओं को अवगत कराया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला महामंत्री रमारमण झा ने की. वहीं विचार […]

पंडित दीनदयाल के पद चिह्नों पर चलने का संकल्प लिया
गोड्डा : शुक्रवार को अग्रसेन भवन में भाजपाइयों ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनायी. भाजपाइयों द्वारा स्व उपाध्याय के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उनके आदर्श व विचारों से कार्यकर्ताओं को अवगत कराया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला महामंत्री रमारमण झा ने की. वहीं विचार गोष्ठी के लिये विषय प्रवेश भाजपा नेता राजेश झा ने किया. श्री झा ने बताया कि पंडित दीनदयाल समाज के सही चिंतक व लोकतंत्र के सजग प्रहरी थे. इनके विचारों पर चलकर ही उद्देश्यों को प्राप्त किया जा सकता है. बताया कि सामाजिक कुरीतियों के वे प्रबल विरोधी थे. वहीं भाजपा नेता प्रेमनंदन मंडल ने कहा कि वे वास्तव में विचारवान व्यक्ति थे.
समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलने की कला उनमे थी. बताया कि जिस प्रकार सुभाष चंद्र बोस के मौत की गुत्थी की खोजबीन की गयी ठीक उसी प्रकार उनके निधन की गुत्थी को सुलझाये जाने की आवश्यकता है.वहीं नगर अध्यक्ष शिवराम जायसवाल ने भी कहा कि पंडित जी सही मायने मे लोकतंत्र के सच्चे पूजारी थे. कठिन संघर्ष को झेलते हुये संघ का निर्माण किया. संघ को एक सही दिशा दी. कहा कि भाजपा विचार की पार्टी है. वहीं जिला महामंत्री ने भी पंडितजी के व्यक्तित्तव पर गंभीरता से प्रकाश डाला. कहा कि उन्होंने सबसे पहले जनसंघ की स्थापना की. बाद में यह भाजपा का रूप ले लिया.
बताया कि आज भाजपा का शासन पूरे देश में है. अपने विचारों के बल पर भाजपा देश में अपने झंडे को बुलंंद कर रहा है. गोष्ठी का संचालन युवा मोरचा के कृष्ण कन्हैया ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन भाजपा नेता शिवेश कुमार वर्मा ने किया. इस दौरान भाजपा के प्रेम झा, सुजीत दुबे, महानंद साह, मनोज गुप्ता, मोहन अग्रवाल, रंकी देवी, कृष्ण दता, संजय दता, नंद किशोर मांझी, लखन साह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें