गोड्डा : नगर थाना क्षेत्र के अमरपुर पुलिया से सटे सड़क के किनारे पंदाहा निवासी अशोक कुमार साह के शव को पुलिस ने उद्धार किया है. घटना मंगलवार देर रात की है. उसकी मोटरसाइकिल भी सड़क के किनारे पायी गयी है.
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस ने बताया कि मृतक के शरीर पर जख्म के निशान पाये गये हैं. सिर व बायें हाथ–पैर पर भी चोटें आयी हैं. इस घटना की सूचना मिलते ही उसके परिवार में मातम फैल गया. उसकी मां का रोते–रोते बूरा हाल हो गया.
मृतक अशोक साह के पिता राजेंद्र साह ने इस मामले में हत्या की आशंका जाहिर की है. उन्होंने कहा कि उनका बेटा अपने चाचा व जीजा को गांव से छोड़ कर लौट रहा था. उसके पास 30 हजार रुपये व मोबाइल फोन था, संभवत: लूट के लिए ही हत्या की गयी है.