Advertisement
पुराने भवन में फर्श पर हो रहा रोगियों का इलाज
विडंबना : सदर अस्पताल का नया भवन बना सफेद हाथी, रोिगयों को हो रही परेशानी गोड्डा : स्वास्थ्य विभाग के सचिव द्वारा दिये गये तय समय सीमा समाप्त होने के बाद भी गोड्डा स्वास्थ्य विभाग नये अस्पताल भवन में रोगियों का इलाज शुरू कराने में विफल रहा. स्वास्थ्य सचिव द्वारा सिविल सर्जन को अगस्त माह […]
विडंबना : सदर अस्पताल का नया भवन बना सफेद हाथी, रोिगयों को हो रही परेशानी
गोड्डा : स्वास्थ्य विभाग के सचिव द्वारा दिये गये तय समय सीमा समाप्त होने के बाद भी गोड्डा स्वास्थ्य विभाग नये अस्पताल भवन में रोगियों का इलाज शुरू कराने में विफल रहा. स्वास्थ्य सचिव द्वारा सिविल सर्जन को अगस्त माह में ही 15 दिनों का समय देकर अविलंब नये अस्पताल भवन को शुरू कराने का निर्देश दिया गया था. इस दिशा में अब तक कोई ठोस पहल नहीं किये जाने के कारण अस्पताल में इलाज कराने आये रोगियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
गौरतलब है कि इन दिनों अस्पताल में रोजाना मलेरिया व डायरिया के रोगी इलाज कराने के लिये विभिन्न स्थानों से पहुंचे रहे हैं. फिर भी अस्पताल प्रबंधन रोगियों के लिये अस्थाई तौर पर बेड की व्यवस्था नहीं करा पा रहा है. इस कारण रोगियों के परिजनों में भी काफी रोष है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्था पर प्रश्न उठना लाजमी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement