Advertisement
ग्राहक सेवा केंद्र संचालक ने धोखाधड़ी से निकाले 36900 “
मामला बैंक आंफ इंडिया का, शाखा प्रबंधक ने लौटायी राशि बेटे के बीमा की राशि के लिये मां रही परेशान मामले के प्रकाश में तब आया जब मां ने बैंक जाकर की तहकीकात हनवारा : मेहरमा प्रखंड के बेलबड्डा थाना के ग्राहक सेवा केंद्र अमौर के संचालक द्वारा दूसरे ग्रहक सेवा केंद्र के खाता से […]
मामला बैंक आंफ इंडिया का, शाखा प्रबंधक ने लौटायी राशि
बेटे के बीमा की राशि के लिये मां रही परेशान
मामले के प्रकाश में तब आया जब मां ने बैंक जाकर की तहकीकात
हनवारा : मेहरमा प्रखंड के बेलबड्डा थाना के ग्राहक सेवा केंद्र अमौर के संचालक द्वारा दूसरे ग्रहक सेवा केंद्र के खाता से फर्जीवाड़ा कर 36900 की राशि निकाल ली गयी. बीमा राशि मृतक के खाते में आयी राशि मां द्वारा निकासी करने के दाौरान इसकी जानकारी मिली. मामले को लेकर बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंधक ने राशि की निकासी फर्जीवाड़ा कर निकालने की पुष्टि की.
क्या है मामला
कहलगांव के रहने वाले आशुतोष कुमार कई वर्षों से मेहरमा पिरोजपुर के बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक सेवा केंद्र में खाता खुलवाया था. अचानक आशुतोश कुमार की मौत के बाद उसके खाते में बीमा की राशि 36900 जमा हुई. जब मृतक की मां अनीता देवी ने अपने पुत्र के खाता की जांच करायी तो पाया कि उसके खाते से पूरी राशि निकाल ली गयी है. दो तिथियों में क्रमश: 27 फरवरी 15 को 11900 एवं 26 फरवरी 15 को 25000 हजार की निकासी की गयी है. महिला ने इसकी शिकायत बैंक आॅफ इंडिया के प्रबंधक पंकज कुमार से की. शिकायत के बाद जानकारी लिये जाने पर पाया कि ग्राहक सेवा केंद्र अमौरी के संचालक पवन कुमार ने एटीएम के माध्यम से राशि की निकासी की है. मैनेजर श्री कुमार ने पवन कुमार से निकासी की गयी पूरी राशि को महिला के खाते में वापस जमा कराया .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement