23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्क्रमित मध्य विद्यालय धमनी बाजार में शिक्षकों का टोटा

गोड्डा :सरकार के लाख कोशिशों के बावजूद सुंदरपहाड़ी प्रखंड क्षेत्र में शिक्षा व्यवस्था नहीं सुधर रहा है. प्रखंड मुख्यालय से दूर अवस्थित धमनी बाजार स्कूल में छात्राओं को पठन-पाठन में परेशानी हो रही है. हालांकि स्कूल में सातवीं कक्षा तक के छात्र-छात्राएं नियमित तौर पर पठन-पाठन के लिये विद्यालय आते हैं. लेकिन विद्यालय में पठन-पाठन […]

गोड्डा :सरकार के लाख कोशिशों के बावजूद सुंदरपहाड़ी प्रखंड क्षेत्र में शिक्षा व्यवस्था नहीं सुधर रहा है. प्रखंड मुख्यालय से दूर अवस्थित धमनी बाजार स्कूल में छात्राओं को पठन-पाठन में परेशानी हो रही है. हालांकि स्कूल में सातवीं कक्षा तक के छात्र-छात्राएं नियमित तौर पर पठन-पाठन के लिये विद्यालय आते हैं. लेकिन विद्यालय में पठन-पाठन सुचारू रूप से नहीं चल रहा है. विद्यालय को अपग्रेड कर मध्य विद्यालय से उत्क्रमित मध्य विद्यालय का दर्जा तो दे दिया गया.

लेकिन स्कूल में शिक्षकों की व्यवस्था नहीं करायी गयी. फिलहाल चार पारा शिक्षक अपने हिसाब से विद्यालय का संचालन कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार विद्यालय में माध्यमिक शिक्षकों का टोटा रहने से नौवीं व 10 वीं कक्षा में नामांकित छात्राओं को घर पर हीं रह कर पढ़ाई करनी पड़ रही है. दसवीं की छात्राओं को मैट्रिक परीक्षा की चिंता सता रही है. विद्यालय में 10वीं की पढ़ाई नहीं होने के बावजूद छात्रा रूपा कुमारी, प्रीति कुमारी, पूजा कुमारी, मधु कुमारी, रेखा कुमारी तथा कक्षा नौवीं की छात्रा माधुरी कुमारी व चंदा कुमारी बच्चों के कक्षा में जमीन पर बैठ कर पारा शिक्षक कार्तिक कुमार मंडल से सवालों के जबाव पूछती हैं. छात्राओं ने बताया कि विद्यालय में 10वीं की कुल 43 छात्राएं हैं. पाठ्यक्रम की तैयारी नहीं होने से परेशान होकर घर बैठ चुकी हैं. स्कूल में पढ़ाई नहीं होती है.

इस कारण छात्राओं का पढ़ाई के प्रति मन उचटने लगा है. जबकि नौंवी में कुल 30 छात्राओं का पठन-पाठन शिक्षक के नहीं रहने से प्रभावित हो रहा है. छात्राओं ने कहा कि सरकार पहले पढ़ाई फिर विदाई कार्यक्रम चला कर छात्राओं को पढ़ाई के प्रति जागरूक करती है. लेकिन हम छात्राएं पढ़ना चाहती हैं तो सरकार, जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग विद्यालय में शिक्षक नहीं भेजती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें