गोड्डा : पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव के पैतृक गांव बोहरा के मैदान में आयोजित विक्की मेमोरियल क्रिकेट दूर्नामेंट के उदघाटन मैच में मंत्री एकादश ने चितरा एकादश को 16 रनों से परजीत किया. मंत्री एकादश की टीम का नेतृत्व विधायक प्रदीप यादव व चितरा एकादश टीम का नेतृत्व सारठ के झाविमो नेता रणधीर सिंह ने किया.
मंत्री एकादश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और 20 ओवरों में 108 रनों का लक्ष्य चितरा एकादश को दिया. वहीं जबावी पारी खेलते हुए चितरा एकादश 18 ओवरों में 92 रन बना कर ऑल आउट हो गयी.
पांच नवंबर को होगा फाइनल
दीपावली के बाद टूर्नामेंट का फाइनल मैच पांच नवंबर को खेला जायेगा. प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया है, जिसमें देवघर, दुमका व गोड्डा की टीमें हैं. इस अवसर पर विधायक श्री यादव ने खिलाड़ियों को खेल भावना से खेल खेलने की अपील की है. श्री यादव ने कहा आगे भी इस तरह के आयोजनों में वे बढ़–चढ़ कर हिस्सा लेंगे. मौके पर जिलाध्यक्ष धनंजय यादव, प्रवक्ता दिलीप साह सहित ग्रामीण थे.