ठाकुरगंगटी : ठाकुरगंगटी प्रखंड में कार्यरत रोजगार सेवक ठाकुर राजेश को अंतत: बर्खास्त कर दिया गया. बीडीओ शफीक आलम ने रोजगार सेवक की बर्खास्तगी पर अंतिम मुहर लगा दी. उपायुक्त के रविकुमार को भी इससे अवगत करा दिया गया है. रोजगार सेवक को हटाने के लिये पंचायत समिति सदस्य सहित जिला परिषद सदस्यों ने भी मामले को प्रमुखता से उठाया था.
क्या था आरोप
रोजगार सेवक ठाकुर राजेश पर बुधवाचक पंचायत के बुढ़वा डैम में गार्डवाल निर्माण में अनियमितता बरतने का आरोप लगा था.
गार्डवाल निर्माण की कुल लागत साढ़े चार लाख रुपये थी. गार्डवाल बनने के तुरंत बाद ही वह धराशायी हो गया. इसे लेकर लोगों ने जांच की मांग की. उप विकास आयुक्त ने मामले की जांच रिपोर्ट से डीसी को अवगत कराते हुए कार्रवाई की अनुशंसा की.इसके बाद डीसी के रवि कुमार ने रोजगार सेवक को हटाने व सरकारी राशि की वसूली का निर्देश दिया.