बोआरीजोर : बोआरीजोर के अस्पताल के नये भवन का उदघाटन गांधी जयंती पर बुधवार को विधायक लोबिन हेंब्रम ने फीता काट कर किया. श्री हेंब्रम ने कहा कि अस्पताल के नये भवन में मरीजों का ठीक से इलाज होगा.
4.67 करोड़ से बना भवन
बोआरीजोर में नये अस्पताल भवन का निर्माण 4 करोड़ 67 लाख 39 हजार रुपये की लागत से किया गया है. यह एक मात्र रेफरल अस्पताल होगा.
विधायक ने दिये वेपर व पंखे
विधायक श्री हेंब्रम ने अस्पताल में वेपर लाइट व पंखा के लिए 50 हजार रुपये दिये.
मौके पर सीएस डॉ प्रवीण राम, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सतीश कुमार, डॉ तरुण मिश्र, डॉ अंजु कुमारी, उपप्रमुख प्रमीला देवी आदि उपस्थित थे.