गोड्डा : पंचायतों में बीआरजीएफ सहित बीपीएल परिवारों को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के मामले में पंचायत प्रतिनिधियों का प्रतिनिधि मंडल मंगलवार को उपायुक्त के रवि कुमार से मिला.
इसमें उप प्रमुख मनींद्र सिंह, मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष दीपनारायण यादव, मुखिया महेंद्र उरांव, शंभूनाथ यादव व नवीन कुमार सिंह शामिल थे. डीसी के रविकुमार से मिलकर पंचायतो में बीआरजीएफ की राशि आवंटित करने, ग्रामसभा के माध्यम से गरीब व अति निरीह लोगों का नाम बीपीएल सूची में जोड़ने का अधिकार ग्रामसभा को देने, विधवा पेंशन में उम्र का निर्धारण नहीं करने, पेंशन पानेवाली विधवाओं को पेंशन देने, मनरेगा योजना में पंचायत स्तर पर 60:40 का अनुपात पालन करने, स्वास्थ्य उप केंद्रों पर एएनएम को अनिवार्य रूप से उपलब्ध रहने की मांग की.