18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसडीपीओ व सहायक खनन पदाधिकारी ने मारा छापा

गोड्डा/पथरगामा : गोड्डा में अवैध बालू के कारोबार पर अंकुश लगाने की कवायद गोड्डा पुलिस ने शुरू कर दी है. गुरुवार को एसडीपीओ अभिषेक कुमार ने छापेमारी कर अवैध बालू से लदे छह ट्रैक्टर को जब्त कर लिया. बालू का उठाव विशाहा घाट से हो रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने यह […]

गोड्डा/पथरगामा : गोड्डा में अवैध बालू के कारोबार पर अंकुश लगाने की कवायद गोड्डा पुलिस ने शुरू कर दी है. गुरुवार को एसडीपीओ अभिषेक कुमार ने छापेमारी कर अवैध बालू से लदे छह ट्रैक्टर को जब्त कर लिया. बालू का उठाव विशाहा घाट से हो रहा था.
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई की. बालू से लदा ट्रैक्टर विशाहा बालू घाट से बालू का उठाव कर बलिया होते हुये पथरगामा आदि अन्य स्थानों पर जा रहा था. एसडीपीओ ने सहायक खनन पदाधिकारी के साथ छापेमारी कर ट्रैक्टर जब्त कर लिया. सभी जब्त ट्रैक्टर को पथरगामा थाना में लगा दिया गया है व सभी ट्रैक्टर पर सहायक खनन पदाधिकारी ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. पथरगामा थाना प्रभारी फ्रांसिस जोसेफ तिर्की ने बताया कि जब्त पांच ट्रैक्टर बगैर नंबर के हैं. वहीं एक पर नंबर है.
यहां भी होता है बालू का उठाव
जिला मुख्यालय में दर्जनों बालू घाटों से बालू का उठाव होता आ रहा है. सदर प्रखंड के जमनीपहाड़पुर, लक्ष्मी, कन्हवारा, सरौतिया, बेलारी, दुबराजपुर बालू घाटों से आये दिन सैकड़ों ट्रैक्टर बालू का उठाव हो रहा है. इसमे दुबराजपुर बालू घाट से बालू उठाये जाने के लिये ही वर्चस्व की लड़ाई होती आयी है. कुछ दिन पहले भी बालू उठाव को लेकर दो पक्ष आपस में उलझ पड़े. बाद में पुलिस ने पहुंच कर दोनों पक्षों को चेताया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें