17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीमारी की अफवाह से बचें

गोड्डा : जिला मलेरिया कार्यालय में डीएमओ डॉ रामजी भगत ने कार्यो की समीक्षा की. उन्होंने वैक्टर जनित रोग की जिले में स्थिति पर समीक्षा के बाद संतोष जताया. कहा : जिले में एक भी डेंगू के रोगी नहीं है. ठाकुरगंगटी में डेंगू मरीज मिलने की बात अफवाह है. दरअसल झोलाछाप चिकित्सक ग्रामीणों से पैसा […]

गोड्डा : जिला मलेरिया कार्यालय में डीएमओ डॉ रामजी भगत ने कार्यो की समीक्षा की. उन्होंने वैक्टर जनित रोग की जिले में स्थिति पर समीक्षा के बाद संतोष जताया. कहा : जिले में एक भी डेंगू के रोगी नहीं है. ठाकुरगंगटी में डेंगू मरीज मिलने की बात अफवाह है.

दरअसल झोलाछाप चिकित्सक ग्रामीणों से पैसा एठने के लिए इस तरह का अफवाह फैलाया जा रहा है. फिर भी एहतियात के तौर पर गंगटी क्षेत्र के बॉर्डर इलाके बिहार के सीमावर्ती गांव पितांबरकित्ता, मडपा, भगैया, मंडरो जीयाजोरी आदि गांव में स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है.

कर्मी घरघर पहुंचकर बारिश का जमा पानी को साफ करने की सलाह दे रहे हैं. साथ ही बुखार होने पर तुरंत स्लाइड जांच कर रहे हैं. दिग्घी गांव में अब तक 480 लोगों का रक्त पट संग्रह किया जा चुका है. अनगिनत पारा चेक करने के बाद केवल एक रोगी गांव में पीएफ के मिले हैं.डॉ भगत ने बताया कि क्षेत्र में डेंगू के लक्षण पाये जाने पर स्वास्थ्यकर्मियों को रोगी से सीधे अस्पताल भेजने का निर्देश दिया.

उन्होंने कहा कि एनएसआइ पॉजीटीव पाये जाने पर डेंगू की संभावना हो सकती है. उन्होंने बताया कि डेंगू के पूर्ण जांच एलिजा टेस्ट की सुविधा राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज में ही उपलब्ध है. मौके पर मलेरिया विभाग के एम जफर, प्रभात कुमार, राणाजी, देवेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें