ठाकुरगंगटी : प्रखंड के फुलबड़िया पंचायत के नवाडीह गांव के रहने वाले एक मजदूर रामदास (42) की बिजली के 11 हजार वोल्टेज के हाईटेंशन तार की चपेट में आ जाने से मौत हो गयी. घटना के बारे में पता चला है कि वह खजूर के पेड़ पर चढ़कर पत्ता काट रहा था इसी दौरान तार की चपेट में आ गया.
मृतक मेहरमा प्रखंड के रिखियासन गांव का रहने वाला बताया जाता है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रामदास कच्चे बांस के फल्ले से बिजली के तार हो हटाने का प्रयास कर रहा था इसी दौरान वह तार की चपेट में आ गया और बिजली के झटके से जमीन पर गिर गया. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी.