Advertisement
गजराज ने फिर बरपाया कहर
बोआरीजोर : झुंड से निकाला गया टस्कर हाथी दो दिनों तक शांत रहने के बाद सोमवार की रात बोआरीजोर प्रखंड के बड़ा बोरमा गांव में घुस कर फिर से उत्पात मचाया. हाथी ने आदिवासियों के पांच घरों को तोड़ कर घर में रखा अनाज, धान आदि खाने के बाद हड़िया दारू का भी सेवन किया. […]
बोआरीजोर : झुंड से निकाला गया टस्कर हाथी दो दिनों तक शांत रहने के बाद सोमवार की रात बोआरीजोर प्रखंड के बड़ा बोरमा गांव में घुस कर फिर से उत्पात मचाया. हाथी ने आदिवासियों के पांच घरों को तोड़ कर घर में रखा अनाज, धान आदि खाने के बाद हड़िया दारू का भी सेवन किया.
इसके बाद मतवाला हाथी फिर जंगल की ओर चला गया. वन विभाग की ओर से हाथी ड्राइव टीम ने भी एक दिन ड्राइव करने के बाद सोमवार की रात हाथी का पीछा करना छोड़ वापस लौट गयी. मौके का फायदा उठा कर सोमवार की रात हाथी बोरमा गांव में घुस कर तांडव मचाया.
किस-किस का तोड़ा घर : सोमवार को बोआरीजोर प्रखंड सीमा से बाहर जाने के बाद रात्रि के वक्त हाथी बड़ा बोरमा गांव पहुंचा. करीब 12 बजे आदिवासी गांव में हाथी ने दस्तक दी. हाथी को पटवारी सोरेन के घर पर रखे हड़िया दारू का स्वाद भी मिल गया. दारू पीने के बाद हाथी पटवारी सहित संझला सोरेन, ताला हेंब्रम, राम दास टुडू, चंदू टुडू के घरों को तोड़ने के बाद अनाज आदि को बरबाद कर दिया. लाखों की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है. रेंजर रामचंद्र पासवान ने कहा पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement