Advertisement
तत्परता से करें आधार इंट्री
पोड़ैयाहाट : प्रखंड के प्रशिक्षण भवन में डीसी राजेश कुमार शर्मा द्वारा प्रखंड क्षेत्र में चल रही योजनाओं की समीक्षा की गयी. इस दौरान डीसी श्री शर्मा ने विभिन्न विभागों के कार्यो के प्रगति की जानकारी ली. डीसी श्री शर्मा ने बीएलओ से कहा कि वोटरों का आधार इंट्री कार्य पोड़ैयाहाट में 67.13 प्रतिशत पूरा […]
पोड़ैयाहाट : प्रखंड के प्रशिक्षण भवन में डीसी राजेश कुमार शर्मा द्वारा प्रखंड क्षेत्र में चल रही योजनाओं की समीक्षा की गयी. इस दौरान डीसी श्री शर्मा ने विभिन्न विभागों के कार्यो के प्रगति की जानकारी ली.
डीसी श्री शर्मा ने बीएलओ से कहा कि वोटरों का आधार इंट्री कार्य पोड़ैयाहाट में 67.13 प्रतिशत पूरा हो चुका है. प्रखंड के कुल मतदाता 126398 है. जिसमें 84849 वोटरों का आधार कार्ड इंट्री कार्य पूरा किया गया है. इस दौरान बीएलओ को 85 प्रतिशत आधार इंट्री करने का निर्देश दिया. डीसी श्री शर्मा ने कहा कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राशन कार्ड सत्यापन किया जा रहा है. प्रखंड में बीएलओ क ो 31 हजार परिवारों को सत्यापन करना है.
जिसमें लगभग 25 हजार परिवारों का सत्यापन हो चुका है.
उन्होंने बीएलओ को इस कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. डीसी श्री शर्मा ने कहा कि राजस्व कर्मचारी प्रखंड के सभी वृद्धावस्था पेंशन धारियों का खाता बैंक में खुलवायें. इस दौरान कर्मचारियों ने डीसी को जानकारी दी गयी कि स्टेट बैंक पोड़ैयाहाट में तीन माह से खाता नहीं खुला है. मामले में उपायुक्त ने तुरंत संज्ञान लेते हुए शाखा प्रबंधक को बुला कर अविलंब खाता खोलने का निर्देश दिया. डीसी ने मनरेगा योजना में फोटो अपलोड कार्य में तेजी लाने का निर्देश मनरेगा कर्मियों को दिया.
इलाहाबाद बैंक का किया उदघाटन
डीसी राजेश कुमार शर्मा ने प्रखंड के मुख्य बाजार में इलाहाबाद बैंक की प्रखंड शाखा का उदघाटन किया. श्री शर्मा ने अटल पेंशन योजना एवं जन धन योजना के तहत अधिक से अधिक खाता खोलने का निर्देश शाखा प्रबंधक को दिया. मौके पर पूर्व विधायक प्रशांत कुमार, एलडीएम लवलीत कुमार, राकेश यादव, शाखा प्रबंधक अभय कुमार देव आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement