बोआरीजोर : राजाभिट्ठा थाना अंर्तगत डुमरिया पंचायत के मुखिया तालाबाबू हांसदा को पुलिस ने दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इसकी पुष्टि थाना प्रभारी नोएल भूषण मिंज ने की है.
उन्होंने बताया कि शनिवार को गुप्त सूचना मिलने पर महागामा के नूनाजोर खेल मैदान में फुटबॉल मैच देख रहे मुखिया श्री हांसदा को पुलिस ने गिरफ्तार किया. मुखिया पर पहाड़िया युवती से दुष्कर्म के आरोप में प्राथमिकी दर्ज है. प्राथमिकी के बाद से मुखिया फरार चल रहे थे. राजाभिट्ठा थाना कांड संख्या 13/13 में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार तेलो गांव की पहाड़िया युवती ने मुखिया तालाबाबू हांसदा पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है.